छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन, देर रात आया था हार्ट अटैक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन हो गया है , हार्ट अटैक से आज उनका निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज मंडावी धमतरी के सर्किट हाउस में रुके हुए थे देर रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया । अस्पताल ले जाने पहले उनके हृदय गति रुक गई थी, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
आपको बता दें कि वे वर्तमान में विधानसभा के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष और भानुप्रताप विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं इससे पहले वे अधिक जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं ।
हार्ट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे.
दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज मंडावी हार्ट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. इसके इलाज के लिए कल चेन्नई जाने वाले थे. लेकिन जाने से पहले ही उनको आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. पर अस्पताल पहुंचने से पहले मनोज मांडवी की सांसे थम गई. फिर धमतरी के निजी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धमतरी के बठेना अस्पताल में मनोज मंडावी का निधन हुआ है. अब उनके उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम ले जाया जा रहा है.
राजनीतिक सफर
उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत 90 के दशक में युवा कांग्रेस में सक्रिय थे. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे. इसके बाद 1998 में पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. राज्य निर्माण के बाद अजीत जोगी शासन में पीडब्ल्यूडी और नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मनोज मंडावी 3 बार के विधायक और दिग्गज कांग्रेसी नेता थे. 2018 विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी देवलाल दुग्गा को 27 वोट से पराजित कर चुनाव जीता था. अपने क्षेत्र में विधायक मनोज सिंह मंडावी का काफी दबदबा था. यही वजह है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार मनोज सिंह मंडावी विधायक बने. उनके निधन के बाद से पूरे भानुप्रतापपुर में मातम छाया हुआ है.