कबीर धाम(कवर्धा)
Kawardha: भव्य मड़ई मेला का आयोजन, विधायक धर्मजीत सिंह और पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक हुए सम्मिलित

कवर्धा। (Kawardha) पण्डरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के ग्राम चिंयाडांड में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। जिसमे पंडरिया माटीपुत्र लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह और पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह मुख्य अतिथि के स्वरूप सम्मिलित हुए।
(Kawardha) उक्त आयोजन में आदिवासी भाई बहनों की परंपरागत नृत्य कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वनांचल क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण आदिवासी भाई बहनों की उपस्थिति से सम्पन्न हुआ।
(Kawardha) आज के कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष तुलश कश्यप, जनपद सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे (आयोजक), पार्वती सुरेश विश्वकर्मा (आयोजक), समरत सिंह बैगा(आयोजक) समेत कई लोग मौजूद रहे।