छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के यहां की छापामारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15 अगस्त के दिन बड़ी कार्यवाही की हैं। IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया समेत कई राज्यों के 19 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें से तीन अधिकारी पहले से जेल में बंद हैं। एसीबी ने तीनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया हैं।
एसीबी के सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी टीम ने भिलाई, रायगढ़ समेत कर्नाटक, झारखंड और राजस्थान में छापा मारा है।