Chhattisgarh: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नए नगर पालिका बनाने का ऐलान, ट्वीट कर सीएम ने की घोषणा, कांग्रेसियों में खुशी की लहर

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने पहले ही एक ट्वीट में प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही  जिले में नए नगरपालिका बनाने का ऐलान किया है। अपने ट्वीट में सीएम भूपेश ने लिखा है कि नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेन्ड्रा को नगर पालिका बनाने की घोषणा करता हूं। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है।

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने आज सुबह सुबह अपने ट्विटर अकाउन्ट पर ठीक 10 बजकर पांच मिनट पर प्रदेश के नए  जिले जीपीएम में दो नये नगर पालिका के गठन का ऐलान किया है। अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि प्रदेश के नवगठित जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में नया नगर पालिका बनेगा। नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेन्ड्रा को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा करता हूं। इस घोषणा पर विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ,जिला शहर पेण्ड्रा के अध्यक्ष विधि विभाग जमील इराकी, जिला ग्रमीण अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल और ब्लॉक पदाधिकारी गण ने खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री जी एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम,उपाध्यक्ष गण गिरीश देवांगन,अटल श्रीवास्तव एवं मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष कांग्रेस का आभार जताया  को आभार जताया

Suspend: खाड़ा जलाशय के टूटने के मामले में जल संसाधन अधिकारियों पर गिरी गाज, कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ हुए निलंबित, राज्य सरकार की कार्रवाई

गौरतलब है कि महीने भर पहले मुख्यमंत्री ने ऐलान कर मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया है। नए जिले में इस घोषणा के बाद गौरेला, पेन्ड्रा और मरवाही को मिलाकर कुल 3 नगर पंचायत हो गए थे। अब सीएम ने गौरेला और पेन्ड्रा नगर पंचायत से नगरपालिका बनाने का एलान किया है। इस प्रकार अब सिर्फ मरवाही एक मात्र नगर पंचायत रहेगा।

Dhamtari: कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के घर के बाहर पहुंची एएसपी, ऐसे बढ़ा रही हौसला, देखे ये खास वीडियो
==
Exit mobile version