रायपुर। (Chhattisgarh) झारखंड-छत्तीसगढ़ के जंगलों में एक बार फिर से नक्सलियों की धमक फिर तेज हुई है. लखीमपुर घटना पर विरोध करते हुए नक्सलियों ने 17 अक्टूबर को उत्तरी छत्तीसगढ़,. उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में बंद का ऐलान किया है. 16 अक्टूबर की रात 12 बजे से नक्सलियों का बंद प्रारंभ हो जाएगा.
(Chhattisgarh) नक्सली संगठन के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर यह सूचना दी है. जबकि इमरजेंसी सेवाओं को बंद से छूट दी गई है. (Chhattisgarh) नक्सलियों के बंद की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस ने नक्सल इलाकों में विशेष अलर्ट जारी किया है. पुलिस को निर्देश जारी कर चौकसी बढ़ाने के साथ अतिरिक्त बलों की तैनाती संवेदनशील इलाकों में सुनिश्चित करने को कहा गया है. आईबी ने भी झारखंड में जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.