UP: अब सपा MLC के यहां छापेमारी, पुष्पराज जैन के यहां IT रेड, सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार को परफ्यूम कारोबारी और समाजवादी पार्टी के विधायक पुष्पराज जैन ‘पंपी’ के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कार्यवाही की है।
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि कर चोरी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद यूपी, दिल्ली, मुंबई और 50 अन्य स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां जांच जारी है।
पुष्पराज जैन पम्पी यूपी में समाजवादी पार्टी से विधान परिषद के सदस्य हैं। उन्होंने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पिछले महीने ‘समाजवादी इत्रा’ या इत्र लॉन्च किया था।
इसके अलावा कन्नौज स्थित मोहम्मद याकूब परफ्यूम पर भी सुबह-सुबह छापेमारी की गई। कर छापे की खबर सामने आते ही, समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा और सत्तारूढ़ दल पर विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। लोग सब कुछ देख रहे हैं, वे अपने वोट से जवाब देंगे।”
इस महीने की शुरुआत में, जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन पर छापा मारा था और कानपुर और कन्नौज में उससे जुड़े परिसरों से 197 करोड़ से अधिक नकद, 23 किलोग्राम सोना और 6 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया था।