छत्तीसगढ़ और गुजरात मिलकर विकसित भारत के निर्माण में निभाएंगे अहम भूमिका: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में कहा कि “छत्तीसगढ़ और गुजरात मिलकर विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।” इस आयोजन में राज्य को लगभग 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 14,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब निवेश और उद्योगों के लिए देश का उभरता हुआ गंतव्य बन चुका है।

कार्यक्रम में थर्मल पावर, ग्रीन स्टील, सोलर सेल, फार्मा और हेल्थ सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए। इनमें टोरेंट पावर लिमिटेड द्वारा 22,900 करोड़ के थर्मल पावर प्लांट, ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 9,000 करोड़ के ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट, और माला क्रिएशन द्वारा 700 करोड़ के सोलर सेल यूनिट जैसे बड़े निवेश शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत राज्य में उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमतियाँ त्वरित रूप से दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य को 7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सीएम साय ने कहा कि “गुजरात के पास उद्यम की भावना है, तो छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज और कुशल जनशक्ति की ताकत है। दोनों राज्य मिलकर राष्ट्र के आर्थिक विकास को नई दिशा देंगे।” कार्यक्रम में सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version