Chhattisgarh
Chhattisgarh: अमित बघेल ने कहा- राज्य सिरजन दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बने बीस वर्ष हो गये. 1 नवंबर 2020 को 21 वां राज्य सिरजन दिवस मना रहे हैं। इन बीस वर्षों में हमने पाया कम खोया ज्यादा है, पिछले बीस सालों से यहां के मूल छत्तीसगढ़ियों के मान सम्मान हक अधिकारो का हनन हुआ है।
(Chhattisgarh) शासन में बैठे गैर छत्तीसगढ़ियों ने अपनी राजनीतिक प्रशासनिक शक्ति का उपयोग कर यहा के जल जंगल जमीन को कब्जा कर लिया है, छत्तीसगढ़ में बाहरी वाद हावी हो गई है, इन्हीं बीच छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया के अधिकार की लड़ाई लड़ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का गठन हुआ।
(Chhattisgarh) सेना प्रमुख अमित बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी वर्गों को बधाई शुभकामना दिये हैं, और सभी से निवेदन किया है एक नवंबर को प्रदेश की खुशहाली के लिए घर आंगन में एक दिया अवश्य जलाएं।