रायपुर
Chhattisgarh: 1157 करोड़ रुपए की राशि का अलॉटमेंट, 633 करोड़ खर्च ही नहीं…ट्वीट कर पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्य़मंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कैग की रिपोर्ट को आधार पर वर्तमान सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।
(Chhattisgarh) ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश जी आपकी नीतियां और व्यवस्थाएं ही खोखली हैं। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक 2018- 2019 में कांग्रेस सरकार ने CGRDCL को सड़क निर्माण के लिए 1157 करोड़ रुपए की राशि का अलॉटमेंट किया। (Chhattisgarh) लेकिन उसमें से ₹633 करोड़ खर्च ही नहीं कर पाई। यह इस सरकार की लापरवाही व निकम्मापन है।।