छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: रात 9 बजे से सभी दुकानें हो जाएगी बंद, प्रदेश में रोकथाम के लिए नाईट कर्फ्यू का ऐलान, बैठक में सरकार ने लिया निर्णय, लोगों की आवाजाही पर रोक

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री की आज करीब ढ़ाई घंटे तक चली कोरोना समीक्षा बैठक में अहम निर्णय लिये गये हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में आंशिक रूप से नाईट म किया गया है। रात 9 बजे के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया जायेगा। सभी दुकानें, स्ट्रीट वेंडर सहित तमाम गतिविधियां बंद कर दी जायेगी। (Chhattisgarh) बैठक के बाद सरकार के सीनियर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रात 9 बजे के बाद तमाम दुकानें बंद होने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक जायेगी।

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री  कवासी लखमा,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य  रेणु जी पिल्लई , मुख्यमंत्री के सचिव  सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी , आयुक्त स्वास्थ डॉ सी आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं  नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button