रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए अब तक करीब 92,500 आवेदन मिल चुके हैं। प्रदेश के 6,732 निजी स्कूलों में 51,893 सीटों पर बच्चों को फ्री एडमिशन मिलेगा।
इस तरह होगी प्रक्रिया
विभागीय अधिकारियों के अनुसार 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे। 1 और 2 मई को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे तय होगा कि किस बच्चे को कौन सा स्कूल मिलेगा। 5 मई से 30 मई तक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी।
अगर कुछ सीटें बच जाती हैं, तो 2 जून से 16 जून तक नए स्कूलों का रजिस्ट्रेशन और जानकारी अपडेट होगी। 20 जून से 30 जून तक फिर से आवेदन लिए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होगी। 14-15 जुलाई को फिर से लॉटरी निकाली जाएगी। 18 जुलाई से 31 जुलाई तक एडमिशन दिए जाएंगे।