छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: अपर कलेक्टर ने एनटीपीसी प्रबंधन से मांगा जवाब, कांग्रेस प्रवक्ता ने भू-विस्थापित और हिंसा पीड़ित परिवारों को नौकरी व मुआवजा दिलाने लिखा था कलेक्टर को पत्र

रायपुर। (Chhattisgarh) सीपत एनटीपीसी (Sipat NTPC) में भुस्थापित किसान के मुआवजे को लेकर संतोष सोनवानी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) के नेतृत्व में भू-विस्थापित किसान परिवार कलेक्टर सारांश मित्तर (Collector Summary Mittar) को पत्र दिये थे। जिस पर अपर कलेक्टर नूपुर पन्ना द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा एवं भू-विस्थापित परिवार को नौकरी हेतु पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है।

Gariyaband: जंगल में मृत अवस्था मिला तेंदुआ, पीएम के बाद वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

20 साल पहले मुआवजा बंटवारे को लेकर हुई थी किसान की हत्या

गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले ग्राम रॉक थाना सीपत के एक किसान का मुआवजे बंटवारे को लेकर उनके पिता चंद्रिका राठौर एवं भाई सुमन राठौर, छतराम राठौर, मंझरीबाई,एवं नर्मदाबाई द्वारा हत्या कर दी गई थी।  जिसके मुआवजे के लिए तत्कालीन विधायक रामेश्वर खरे द्वारा कलेक्टर निवास का घेराव किया गया था। (Chhattisgarh) जिस पर तत्कालीन कलेक्टर कुजूर के द्वारा तीन सूत्रीय मांगों के आश्वासन पर मामला थमा था। पर आज तक ना वह मांग पूरा हुआ और ना ही उन भू-विस्थापित के सदस्यों को कोई रोजगार दिया गया। बल्कि दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया।

Video: मजदूरी करने जांजगीर जिले से जम्मू-कश्मीर गए मजदूरों ने शासन और प्रशासन से लगाई गुहार…..वीडियो वायरल

विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा दिलाने के लिए लिखा पत्र

कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सोनवानी (Congress spokesperson Santosh Sonwani) के पत्र पर संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर ने सीपत एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगते हुए भू-विस्थापित परिवार को मुआवजा व नौकरी के लिए पत्र लिखा है।

Related Articles

Back to top button