प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को बड़ी कामयाबी, देश के बड़े राज्यों में मिला सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवार्ड

मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ति जिले को भी मिला सम्मान
रायपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के शानदार क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का पुरस्कार मिला है
यह सम्मान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया। इसके साथ ही राज्य के मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ति जिले को बेस्ट परफॉर्मिंग जिला घोषित किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार के कैबिनेट सचिव (कृषि) ने प्रदान किया।
छत्तीसगढ़ की ओर से यह सम्मान संयुक्त संचालक बी.के. मिश्रा और उप संचालक उद्यानिकी नीरज शाह ने प्राप्त किया। वहीं जिलों की ओर से मोहला-मानपुर-चौकी की कलेक्टर तूलिका प्रजापति और सक्ति के कलेक्टर टोपनो ने अवॉर्ड प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम के मार्गदर्शन और विभाग की मेहनत का नतीजा है। यह उपलब्धि राज्य के किसानों की भलाई के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में और भी नए मुकाम हासिल करेगा।