Chhattisgarh
Chhattisgarh: गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, पंखाजूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 900 ग्राम गांजा के साथ मोटरसाइकिल जप्त

देवाशीष विस्वास@पंखाजूर। (Chhattisgarh) पखांजूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। गांजा बेचते एक गांजा तस्कर को 900 ग्राम गांजा समेत मोटरसाइकिल जप्त किया है।
(Chhattisgarh) पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे से मिली जानकारी के अनुसार पखांजूर में अशोक बिस्वास नामक गांजा तस्कर अपनी मोटरसाइकिल पर युवाओं को गांजा पुड़िया बनाकर बेचने की सूचना मिली। (Chhattisgarh) सूचना मिलते ही पखांजूर पुलिस तत्काल अशोक बिस्वास नामक गांजा तस्कर को पकड़ा कर जेल भेज दिया है।