छत्तीसगढ़रायपुर

चार युवकों की अर्थी एक साथ निकली:सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत, गमगीन हुआ माहौल, महादेव घाट में अंतिम संस्कार

रायपुर। सरगुजा जिले के गुमगा इलाके में रविवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की जान चली गई। हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एनएच-130 पर एक कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं हादसे में मरने वाले 5 में से 4 युवकों का अंतिम संस्कार राजधानी के महादेव घाट पर किया गया। वहीं एक युवक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में होगा। इस दुखद घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों को सांत्वना देने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग और कांग्रेस पार्टी के नेता भी पहुंचे।

Related Articles

Back to top button