छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: रेमेडसिविर इंजेक्शन के 9100 डोज उपलब्ध, अब नहीं होगी किल्लत, अस्पातलों में आपूर्ति जारी

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य को रेमेडसिविर इंजेक्शन के 9100 डोज उपलब्ध कराया गया है। जिसके बाद अब रेमेडसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी। इंजेक्शन विभिन्न जिलों और अस्पतालों में आवश्यकतानुसार इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही हैं ।

(Chhattisgarh) रा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं के दो वरिष्ठ अधिकारियों प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव भोसकर विलास संदीपन को दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद को हैदराबाद में तैनात किया हैं । इससे निरंतर आपूर्ति में मदद मिल रही हैं ।

(Chhattisgarh) रा खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि राज्य में कल सन फार्मा द्वारा 4600, ज़ायडस कैडिला के 1600, मायलॉन के 2600 की आपूर्ति वेयर हाउस को और 300 इंजेक्शन की आपूर्ति निजी अस्पतालों के लिए की हैं आपूर्ति का यह क्रम बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button