Uncategorized

Chhattisgarh में कोरोना से राहत भरी खबर, आज प्रदेश में मिले 83 नए मरीज, 148 हुए ठीक, 1 मरीज ने गंवाई जान

रायपुर।  (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 83 नए मरीज मिले है। वहीं 148 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की जान चली गई है।

प्रदेश (Chhattisgarh) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 1, राजनांदगांव से 1, कबीरधाम से 1, रायपुर से 4, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 4, महासमुंद से 2, बिलासपुर से 6, रायगढ़ से 2, कोरबा से 3, जांजगीर-चांपा से 8,  मुंगेली से 1, सरगुजा से 1,  कोरिया से 6, बलरामपुर से 1, जशपुर से 5, बस्तर से 16, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 5, कांकेर से 6,  बीजापुर से 2 नए मरीज शामिल है।

Kanker:ढोरकट्टा सरपंच सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन, विधायक की उपस्थिति में ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

बता दें कि प्रदेश (Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 03 हजार 439 हो गई है , जिसमें से 1 हजार 557 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 88 हजार 337 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13545 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button