रायपुर
Chhattisgarh: किन्नौर की सांगला घाटी में हुए हादसे में छत्तीसगढ़ के दो लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, मदद के दिए निर्देश

रायपुर। (Chhattisgarh) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुए हादसे में छत्तीसगढ़ के दो लोगों की मौत हो गई। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए शोक जताया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि किन्नौर की सांगला घाटी में पुल टूटने के दुखद हादसे में जिन नौ लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो लोग छत्तीसगढ़ के हैं।
मृतकों में से एक कोरबा में CSEB के अधिकारी के सुपुत्र अमोघ बापट हैं। (Chhattisgarh)दूसरे सतीश कटकबार हैं। ईश्वर मृतकों के परिजनों को दु:ख की ये घड़ी सहन करने की शक्ति दें। अमोघ बापट नौसेना के नव नियुक्त अधिकारी थे। मृतकों के छत्तीसगढ़ में अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से मदद करने के निर्देश दिए हैं।