Chhattisgarhब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh: 7 डिप्टी कलेक्टर बने IAS, भारत सरकार ने जारी किया आदेश, 21 का भेजा गया था नाम, यहां देखे नामों की सूची

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 डिप्टी कलेक्टरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए पदोन्नत किया गया है।
जिनमें जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हृषि महोबिया, फरिहा आलम, रोहतिमा यादव, दीपक कुमार, अग्रवाल और तुलिका प्रजापति का नाम शामिल है।
(Chhattisgarh) आईएएस के 7 पदों के लिए 21 डिप्टी कलेक्टरों के नाम भारत सरकार को भेजे गये थे।
