छत्तीसगढ़
प्रदेश के कई जिलों में अतिभारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। प्रदेश के सभी जिलों में आज हल्की से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई हैं. बारिश का सबसे अधिक असर मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. राजधानी समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं. जिससे लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैं.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर सुबह से ही बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह 6:30 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज ही स्थिति बनी रहेगी हो सकता है कि शाम तक हल्का मौसम खुले। वहीं अन्य जिलों में अंधड़ चलने, बिजली गिरने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है।