छत्तीसगढ़सूरजपुर

भाजयुमो जिलाध्यक्ष सहित  6 कार्यकर्ता एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कलेक्ट्रेट का घेराव कर गेट पर की थी तालाबंदी

अंकित सोनी@सूरजपुर। कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती सहित 6 कार्यकर्ता एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। बता दें कि गुरुवार को बेरोजगारी भत्ते को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए भाजयुमो ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर गेट पर तालाबन्दी की थी। इस आंदोलन के दौरान कुछ कार्यकर्ता उग्र हो गए थे। उन्होंने पहले तो पुलिस के द्वारा लगाए तीनों बेरिकेट्स को तोड़ा और उसके बाद कलेक्टर परिसर में भी तोड़ फोड़ की।  जिसके बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती सहित 6 भाजयुमो कार्यकर्ता एवं अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला पंजीबद्ध किया है। 

वही इस प्रकरण में पुलिस की जांच में अन्य नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं बरहाल अब पुलिस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य कार्यकर्ताओं की पता चला तलाश में जुट गई है । 

Related Articles

Back to top button