रायपुर। (Chhattisgarh) चन्द्र शेखर गंगराडे का छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव बने रहेगे. गंगराडे की अवधि 6 महीने तक बढ़ा दी गई है. 31 दिसंबर को विधानसभा में उनके कार्यकाल का अंतिम दिन था. अब उनकी अवधि 30 जून 2021 को समाप्त होगी. (Chhattisgarh) संविदा पर 6 महीने की सेवावृद्धि दी गई है. (Chhattisgarh) इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव देवेन्द्र वर्मा को वर्तमान सरकार ने दो बार सेवा वृद्धि दी है.