Chhattisgarh: प्रदेश में अब अलग-अलग 4 कैटेगरी में होगा टीकाकरण, पढ़िए

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में चार अलग-अलग कैटेगरी में टीकाकरण होगा। पहले तीन श्रेणियों में टीकाकरण हो रहा था, जिसमें अंत्योदय कार्डधारी, बीपीएल कार्डधारी के अलावे APL शामिल थे, अब उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर को भी शामिल किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में फ्रंट लाइन वर्कर के लिए कुल वैक्सीन का 20 प्रतिशत, अंत्योदय कार्डधारियों को कुल वैक्सीन डोज का 12 प्रतिशत, बीपीएल परिवारों को कुल वैक्सीन डोज का 52 प्रतिशत और एपीएल परिवारों को कुल वैक्सीन डोज का 16 प्रतिशत मिलेगा।
(Chhattisgarh) मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सचिवों की समिति की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर की सूची में जिन श्रेणियों को शामिल किया है उनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिभाषित कोमार्बिडिटी वाले व्यक्ति, भोजन प्रदाय करने वाले एवं सब्जी विक्रेता, बस ड्राइवर कंडक्टर, पत्रकार, वकील, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव/कर्मी, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेता, इंसटिटुशनल केयर में रहने वाली महिलाएं, गांव के कोटवार एवं पटेल, राज्य सरकार के कर्मचारी, राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी और उनके इमिडियेट परिजन शामिल हैं।