छत्तीसगढ़बिलासपुर

अरपा नदी के रपटा पुल से एक युवक गिरा, पुलिस व एसडीआरएफ टीम को अब तक नहीं मिली सफलता, 14 घंटे से तलाश जारी

मनीष@बिलासपुर. अरपा नदी के तटीय क्षेत्रों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। नदी उफान में है और इस बीच लोगों के डूब जाने की खबर मिलती है। इस बार फिर रपटा पुल के पास मंगलवार की बीती रात एक युवक जीतू उर्फ मोनू बुनकर के नदी में गिर जाने की जानकारी है। बीती रात हुई इस घटना की सूचना मछुआरों व स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी थी। पुलिस टीम व गोताखोरों ने रात को तलाश की, लेकिन कोई जानकारी ना मिलने पर सुबह से तलाश की जा रही है।

वहीं परिजनों को मिली सूचना के बाद रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर का रहने वाला जीतू उर्फ मोनू बुनकर करीब 30 वर्ष का था। रात को घर से निकला और वापस नही लौटा।

कोतवाली सीएसपी स्नेहल साहू से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को जानकारी मिलने के बाद खोजबीन की गई वही सुबह से टीम जांच में जुटी हुई है। एसडीआरएफ की टीम भी गोताखोर की मदद से खोजबीन में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button