छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: ठेकेदारों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जब मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..मांग नहीं पूरा होने पर…..

बिपत सारथी@गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) ज़िले के सभी ठेकेदारों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज़िला मुख्यालय में धरना दिया है।
इनकी चार सूत्रीय मांगे रायल्टी दरों में अव्यावहारिक कटौती,कार्यों के रखरखाव की सीमा,कार्यों में तृतीय पार्टी चेकिंग,और 50 लाख तक निविदा मेनुअल द्वारा करने के संबंध में ठेकेदार संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप केडिया के अगुवाई में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन के बाद सभी ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला कलेक्टर नम्रता गांधी को ज्ञापन सौंपा।
(Chhattisgarh) वही मीडिया से बात करते हुए ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप केडिया ने कहा कि अगर हमारी समस्याएं और मांगों का निराकरण नहीं किया गया।(Chhattisgarh) तो पूरे छत्तीसगढ़ में काम बंद कर दिया जाएगा।