रायपुर
Chhattisgarh: 235 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को मिला प्रमोशन, पदस्थापना का आदेश जारी

रायपुर। (Chhattisgarh) कृषि आयुक्त, कृषि संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा 235 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कृषि विकास अधिकारी पद पर पदोन्नति दिए जाने के उपरांत उनकी नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है।
(Chhattisgarh यह पदोन्नति विभागीय छानबीन की अनुशंसा के अनुसार वेतन मान रूपए 5200-20200 ग्रेड पे 2800 रूपए लेबल-7 के पद पर की गई है। (Chhattisgarh पदोन्नत अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर ज्वाईनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं।