
बिलासपुर। पिछले 3 दिन से अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने नाटकीय रूप से अपना अनशन खत्म कर दिया है। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने उन्हें पानी और जूस पिला कर अनशन खत्म कराया।
वीओः इस सीट से कांग्रेस ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। इस पर विधायक और लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने कहा कि आपकी मांगों का सम्मान करते हैं। इस विषय में शीर्ष नेतृत्व तक आपकी बातों को रखा जाएगा।