
दंतेवाड़ा। (Dantewada) जिले के नाहडी के ग्रामीण बिना ग्राम सभा के जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने के लिए ग्राम सभा के पुलिस कैंप खोले जाने व सिलगेर मामले को लेकर एकजुट हुए हैं. 7 पंचायत के ग्रामीण इस दौरान इकट्ठा हुए. ग्रामीणों ने सरकार से अंदरूनी क्षेत्रों में जल्द से जल्द स्वास्थ्य, शिक्षा, रोड, बिजली-पानी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी मुठभेड़ और फर्जी गिरफ्तारी बंद करने की मांग की.
ये हैं प्रमुख मांगें
(Dantewada)बिना ग्राम सभा के कैंप नहीं खोला जाए. स्थानी भर्तियों में स्थानीय बेरोजगारों को पहले प्राथमिकता मिले.पुलिस फर्जी एनकाउंटर करना बंद करें और निर्दोष आदिवासियों को जेल से रिहा करें. आदिवासी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिले. (Dantewada)अंदरूनी क्षेत्रों के गांव में जल सेजल स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी की व्यवस्था हो.
हिडमे मरकाम जल्द रिहा करने की मांग
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए मूलवासी बचाओ मंच व जेल बंदी रिहाई मंच समिति आदिवासी समाज आयुक्त व आदिवासी युवा छात्र संगठन ने सरकार से आदिवासी युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की मांग की है. साथ ही हिडमे मरकाम को जल्द से जल्द रिहा करने की भी मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मरकाम निर्दोष आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता है, जिसे पुलिस ने फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है.