छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मंत्रालय समेत सभी कार्यालयों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के निर्देश, आदेश जारी

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.जिसके तहत अब मंत्रालय समेत सभी दफ्तरों में छत्तीसगढ़ सरकार ने शत-प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारियों की सोमवार यानी 14 जून से मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय और अन्य जिला कार्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इसके पहले मंत्रालय में 50 प्रतिशत अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति थी. साथ ही इन कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश को कोविड-19 के लिए निर्धारित निर्देर्शों के पालन की शर्त पर शिथिल किया गया है.
