छत्तीसगढ़मुंगेली

खस्ताहाल सड़क…प्रशासन सख्त, ठेकेदार को नोटिस जारी

मुंगेली।  लगातार सुर्खियों में रहने वाली खबरों में सबसे प्रमुख खबर जिले की खस्ता हाल सड़कों का।  जिसको लेकर प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक बड़े ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया। पूरा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 का है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पोड़ी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कार्य में विलंब करने और लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार  कन्हैयालाल अग्रवाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पोड़ी मार्ग की स्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण आए दिन समाचार पत्रों के माध्यम से भी दुर्घटना की जानकारी मिलते रहती थी। जिसे एसडीएम ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने लोक न्यूसेंस को देखते हुए उक्त सड़क मार्ग में निर्देशक बोर्ड, सेफ्टी रिबन, ड्रम डेलिनेटर्स तथा कंस्ट्रक्शन बोर्ड एवं रेडियम लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मार्ग में सड़क दुर्घटना और राहगीरों को हो रही असुविधा के कारण सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल डामर से पेंच मरम्मत कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं,

Related Articles

Back to top button