Chhallywood: लेखक निर्माता निर्देशक उदय कृष्णा की छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरुक्षेत्र.में करन और दिलेश ….

रायपुर। ( Chhallywood) सांई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन लेखक निर्माता, निर्देशक उदय कृष्णा के बैनर तले बनने वाली छतीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र.का आज छत्तीसगढ़ी फिल्म हस्तिओं के बीच शुभ मुहूर्त एक निजी होटल में हुआ।
फिल्म से जुड़े सह निर्माता राज सोनी व विनय कृष्णा ने बताया की कुरुक्षेत्र फिल्म सुपर स्टार करन खान, दिलेश साहू नायक की भूमिका में व पूजा साहू ज्योत्सना ताम्रकार होंगी। सहनिर्देशन का भार कौशल उपाध्याय ,शांतनु पतानवार, विशाल दुबे, अनुपमा मनहर, समीर चंद्र, अनुपम वैष्णव को दी गई है।
( Chhallywood) कैमरामैन मुंबई से राजन जायसवाल अवं शेखर भास्कर होंगे। फिल्म में संगीत डॉ रवि पटेल का होगा। सूटिंग 5 मार्च से प्रारम्भ होगी। ( Chhallywood) फिल्म में गीत ऋषभ सिंह ने लिखा है।
गानों की कोरिओग्राफी बाबा बघेल करेंगे। फिल्म में मुख्य कलाकारों में .क्रांति दीक्षित, अजय पटेल (विलेन ), अंशुल अवस्थी, राज दीवान, केके सिन्हा, आशीष शर्मा, विजेता मिश्रा, अनुकृति पांडेय, कृष्णा नन्द तिवारी अपने अभिनय का जोहर दिखाएंगे। फिल्म की शूटिंग कसडोल, शिवरीनारायण, सिरपुर, सतरेंगा,मैनपाट की हसीन वादियों में की जाएगी। फिल्म में कॉस्ट्यूम लोकेश साहू का होगा। फिल्म कास्टिंग मैनेज शंकर नारंग करेंगे।
मुहूर्त अवसर पर मोहन सुंदरानी सतीश जैन अनुपम वर्मा मनोज वर्मा मोहित साहू रॉकी दासवानी मोना सेन मनीष मानिकपुरी उपस्थित रहे