पुणे। महाराष्ट्र के पुणे(Pune) में एक कैमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में आग लग गई. पुणे के प्योरिफाइंग कैमिकल फैक्ट्री में यह आग लगी. इस हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए. वहीं 10 लोग अब भी लापता हैं,
घटना पिरंगट इलाके के इंडस्ट्रियल जोन में हुई है. पिरंगट मुल्सी तालुका में स्थित है. घटनास्थल पर पांच दमकल टीम मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.