Checking: बिजली विभाग के SSO को महिला दरोगा ने मारा थप्पड़…तो ठप हुई 30 गांव की बिजली..पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ। (Checking) देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो कि चिंता का विषय है. इधर यूपी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके बाद सरकार ने नियम कड़े कर दिये हैं। बिना मास्क बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
(Checking)इसी दौरान बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र में बाजार में चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर SSO को महिला दरोगा ने थप्पड़ मारा। फिर थाने ले जाकर बंद कर दिया। (Checking)जिससे विद्युत कर्मचारी आक्रोशित हो गए और वह बिजली घर पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ SDO भी धरने पर बैठ गए हैं।
MP: वृद्धा की कमजोर निगाहों ने दिया धोखा…चाय-पत्ती की जगह चाय में डाल दिया कीटनाशक..मौत
उनका कहना है जब तक महिला दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वह लोग धरने से नहीं उठेंगे। फिलहाल उन्होंने 30 गांव की बिजली भी बंद कर दी है और अब 30 गांव की बिजली प्रभावित हो गई है।
पूरे मामले में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और पुलिस के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।