रायपुर। (Result Announced) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक संचालक, जनसंपर्क अंग्रेजी माध्यम के लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिये हैं। 23 नवंबर 2020 को सहायक संचालक जनसंपर्क की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। (Result Announced) आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
(Result Announced) परीक्षा नियंत्रक, लोक सेवा आयोग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक जनसंपर्क अंग्रेजी माध्यम के लिए विज्ञापित निकाली गई थी। पदों का तीन गुणा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया जाना था। लेकिन वर्गवार, उपवर्गवार, अर्ह अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 15 के स्थान पर 12 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित हुए हैं।