छत्तीसगढ़

श्रमिकों को सम्मानित करते हुए चेक वितरण, नंदकुमार के कांग्रेस प्रवेश पर मंत्री भगत बोले -कांग्रेस में फील गुड करेंगे

शिव शंकर साहनी@सरगुजा।।जिले में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के सर्किट हाउस में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व जिले के तमाम अधिकारियों ने श्रमिक दिवस को बोरे बासी के रूप में मनाया गया. इस दौरान जिले के तमाम श्रमिकों को सम्मानित करते हुए चेक वितरण किया गया. साथ ही श्रमिकों के साथ बोरे बासी ग्रहण किया. इस दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाती है. इससे श्रमिकों के उत्थान सहित सभी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार श्रमिकों के प्रति प्रतिबंध है।

इधर दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रेवश पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चौपाई अंदाज में अमरजीत भगत ने कहा कि नंदकुमार साय का स्वागत है. “नंद में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय नंदकुमार साय की” वही कहा कि नंदकुमार साय ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. उन्होंने अपना मान-सम्मान बचाया है. कांग्रेस उनको सम्मान देगी. नंदकुमार साय कांग्रेस में फील गुड करेंगे।

Related Articles

Back to top button