मनोरंजन

Cheating: इस एक्टर की पत्नी हुई ठगी की शिकार…. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। (Cheating) एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक वेबसाइट के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोन कवर का फोटो शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि इस फोन कवर के चलते उन्हें ठग लिया गया है. फोन कवर की तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने बताया कि उन्होंने एक स्लिंग केस को खरीदा था, जो उनके वर्कआउट के दौरान फोन रखने में उनकी मदद कर सके.

मीरा ने लिखा, ‘एक बेकार विज्ञापन के झांसे में आकर मैंने यह फोन कवर खरीद लिया. तस्वीर में जैसा दिखाया गया था वैसा यह बिल्कुल नहीं है और बेकार से प्लास्टिक का बना हुआ है. लेकिन काम फिर भी ठीक ठाक ही कर रहा है. मुझे एक स्लिंगी कवर चाहिए था ताकि मैं वॉक पर बिना बैग के जा सकूं. (नहीं मेरी लेगिंग्स में जेब नहीं है). मुझे हंसी आ रही है यह सोचकर कि कितने सालों बाद मैं ऐसे ठगी गई हूं.’

 एक और तस्वीर शेयर करते हुए मीरा ने बताया कि कैसे उनका लिया प्रोडक्ट एकदम खराब है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे फोन को इस कवर में जो कुशन के सपोर्ट से एक जगह टिका रहना है. लेकिन कुशन तो पहले से ही निकल रहे हैं. अब यह स्टीकर ही मेरे फोन को वॉक के दौरान गिरने से बचाएंगे.’

Related Articles

Back to top button