छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी से लाखों की ठगी खुलासा, 2 महिला समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठगी के सामान और 59 हजार रुपए जब्त

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी से लाखों की ठगी करने वाले 2 महिला समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम से खरीदे गए समान और 59 हजार नगदी बरामद किया है।

बोरई गांव के रहने वाले बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी शेष साहू के बेटे ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई की उसके रिटायरमेंट का पैसा एसबीआई सेक्टर के अकाउंट में 18 से 20 लाख रुपए जमा था जब रिटायर कर्मचारी की तबियत खराब होने पर उपचार के लिए दुर्ग के जैमिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उस दौरान रिटायर कर्मचारी का बेटा बलराम साहू ने जब अपने पिता के एटीएम से खाते का स्टैटमेंट निकाला तो ठगी को जानकारी लगी की उनके खाते मात्र 260 रुपए ही बैलेंस बताया जिसके बाद बलराम साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता के खाते से 18 से 20 लाख रुपए का यूपीआई ट्रांजेक्शन,पीटीएम,के माध्यम से पैसा निकली गई है।पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई थी

जांच के दौरान पुलिस ने जानकारी मिली कि बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारी शेष साहू के उसके दोस्त विरेन्द्र गुप्ता की बहु काजोल गुप्ता के खाते में अधिक से अधिक रकम ट्रांसफर हुआ है। वही पतासाजी के दौरान पुलिस को जानकारी लगी की विरेन्द्र गुप्ता की बेटी नेहा गुप्ता जो बिलासपुर में रहती है और उसका बेटा चंद्रशेखर गुप्ता अपने ससुराल गया हुआ है। पुलिस ने तीनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमे आरोपियों ने बताया कि चंद्रशेखर गुप्ता ने अपनी बहन नेहा गुप्ता के माध्यम शेष साहू को रिझाकर उसके मोबाइल पर नेट बैंकिंग एक्टीवेट कर अपनी पत्नि काजोल गुप्ता के खाते में पिछले 7 महीने से लगातार पैसा ट्रांसफर करता रहा। पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर गुप्ता के द्वारा खाते में ट्रांसफर राशि से खरीदे बाइक, फ्रीज,वाशिंग मशीन,आलमारी,समेत सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है। साथ ही अपने भाई की शादी में 5 से 6 लाख खर्च और 3 लाख सट्टे में खर्च करना शेष राशि को खाने पीने में खर्च करना बताया है पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में कोर्ट में पेश कर दिया है।

Related Articles

Back to top button