Cheating: यहां लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी, अब गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पढ़िए

रायपुर। (Cheating) देशभर में अब तक 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरोह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम से ठगी करते थे।

जानकारी के मुताबिक रायपुर के एक युवक से इस गिरोह ने 9.28 लाख की ठगी की थी। जिसकी शिकायत युवक ने थाने में की थी। (Cheating) तब से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। अब आखिरकार पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

Chhattisgarh: शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, जानिए कब से जारी होगा नियुक्ति आदेश

सभी आरोपी यूपी और दिल्ली के

(Cheating) बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मूलत यूपी और दिल्ली के निवासी है। ठगी करने के लिए आरोपी गाजियाबाद के लोनी नामक स्थान पर एक हाईटेक कॉलसेंटर बना रखे थे।

यूपी से गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी

तीनों आरोपियों को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 14 नग मोबाइल,15 नग एटीएम कार्ड, पिन कार्ड चेक बुक एवं मैक्स सर्विस पॉलिसी इंश्योरेंस पॉलिसी का डाटा जप्त किया गया है।  

Exit mobile version