छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

कलेक्टर का डीपी लगाकर सायबर ठग कर रहे चैटिंग, कलेक्टर ने लोगो से की सतर्क रहने की अपील

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर. सायबर ठगों के द्वारा कलेक्टर कुन्दन कुमार का फोटो डीपी में डालकर व उनके नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर चैटिंग करने का मामला सामने आया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने व्हाट्सएप पर साइबर ठगों द्वारा की गई चैटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मोबाईल नंबर 80767 82840 पर कुछ सायबर ठगों के द्वारा उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए व व्हाट्सएप में उनका फ़ोटो का डीपी रख चैटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा है कि उक्त नंबर व उनके नाम से आने वाले मैसेज उनके नही है। इस नंबर से किसी प्रकार का संव्यवहार ने करें । इस मोबाइल नंबरधारी पर एफआईआर की कार्यवाही भी की जा रही है।

कलेक्टर ने लोगो से सायबर ठगों के झांसे में न आने की अपील करते हुए सावधानी बरतने व सतर्क रहने कहा है।

Related Articles

Back to top button