छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद की चैटिंग आई सामने, फोन में मिले एयरहोस्टेस के फोटो

दिल्ली। छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। आरोपी के मोबाइल फोन से कई महिलाओं की चैट और एयरहोस्टेस की तस्वीरें बरामद की गई हैं। पुलिस ने चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सहयोगियों से जानकारी मिलने पर आरोपी की आरोपित गतिविधियों का पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है।
चैतन्यानंद को 28 सितंबर को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उसके खिलाफ FIR 4 अगस्त को श्री शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं से यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में दर्ज की गई थी। आरोपी उस समय इंस्टीट्यूट का प्रमुख था और 9 अगस्त को उसे पद से निष्कासित किया गया।
जांच में पता चला है कि चैतन्यानंद छात्राओं को आर्थिक या विदेश यात्रा का लालच देकर, धमकाकर और अश्लील मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसाता था। आरोपी छात्राओं को देर रात कमरे में बुलाता और कम ग्रेड की धमकी देता था। पुलिस ने उसकी मोबाइल चैट और महिला सहयोगियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की रणनीति के तहत उसने विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निशाना बनाया। तीन महिला वार्डन और फैकल्टी सदस्य उसकी मदद कर रही थीं। उन्होंने छात्राओं पर दबाव डालकर चैट्स डिलीट करवाए और उन्हें चुप रहने को कहा। अब तक 32 छात्राओं से पूछताछ की गई, जिनमें से 17 ने सीधे यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।
इसके अलावा, चैतन्यानंद पर संस्थान की वित्तीय हेराफेरी का भी आरोप है। 2010 के बाद उसने शारदा इंस्टीट्यूट ट्रस्ट के फंड्स और जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश की और करीब 20 करोड़ रुपए नए ट्रस्ट में ट्रांसफर किए। आरोपी की जांच जारी है, और पुलिस मोबाइल चैट, सहयोगियों और छात्राओं के बयानों से पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।