छत्तीसगढ़जिले

चरणदास महंत ने मीडिया के सामने जोड़े हाथ, कह डाली ये बात

बिपत सारथी@गौरेला। जिले में कांग्रेस की चुनावी बैठक में 2023 में मरवाही विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के बगावत कर जेसीसीजे से प्रत्याशी रहे गुलाब सिंह राज आज कांग्रेस में शामिल ए है, चरण दास महंत ने गमछा पहनकर सदस्यता दिलाई है।

वहीं छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आखिरकार अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ भी बोलने से तौबा कर लिया है. गौरेला पहुंचे चरण दास महंत ने आज मीडिया के सवालों के जवाब में मीडिया के सामने ही हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता और यह बात उनके परिवार वालों, मुख्यमंत्री, भक्तों और मंन्त्रिमंडल को बता दीजिए।

इस प्रकार लगातार विवादों में चल रहे चरण दास महंत ने आखिरकार हाथ जोड़कर मीडिया के सामने ही नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दिए। दरअसल इसके पहले चरण दास महंत का लाठी मारकर मुंह तोड़ने वाले और डिफाल्टर जैसे बयान सामने आए थे और इसे लेकर चरण दास महंत की जमकर किरकिरी हो रही थी, जबकि राजनांदगांव में उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है….

Related Articles

Back to top button