गणेश पंडाल में आइटम सॉन्ग पर बवाल, मूर्ति ढकी और FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर के लाखे नगर स्थित गणेश पंडाल में आइटम सॉन्ग बजाने और प्रतिमा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। घटना सिंधी युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल की है, जहां देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजने के आरोप लगे। इसके विरोध में राम भक्त सेना और हिंदू संगठनों ने पंडाल के बाहर जमकर हंगामा किया और करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि समिति ने प्रतिमा के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की है और श्रद्धा के माहौल में भक्ति गीतों की जगह डांस व अश्लील गाने चलाए। पंडाल के बाहर भीड़ ने सड़क जाम कर दी जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात काबू में करने के लिए 12 थानों के टीआई और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। भीड़ को हटाने हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने प्रतिमा को पर्दे से ढक दिया और स्टेज की लाइट बंद करवा दी। इस दौरान बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भजन गाकर विरोध जताते रहे। आखिरकार पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
आजाद चौक थाना पुलिस ने इस मामले में समिति सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। राम भक्त सेना के प्रवक्ता खेमासागर हियाल ने शिकायत में लिखा कि 4 सितंबर की रात 2:18 बजे पंडाल में फिल्मी और अशोभनीय गीतों पर डांस कराया गया। नील कंठेश्वर मंदिर के पुजारी नील कंठेश्वर महाराज ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया और कहा कि पहले ही ज्ञापन देकर सावधानी बरतने की बात कही गई थी, लेकिन समिति ने अनदेखी की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।