कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जंगल की अवैध कटाई को लेकर दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए। ग्राम शामपुर और फुका गिरोला के ग्रामीणों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हुई। विवाद के दौरान कोतवाल और जनप्रतिनिधियों पर भी हमला हुआ, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घटना से नाराज शामपुर और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग सोमवार शाम कोंडागांव थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई और जंगल की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे केवल जंगल बचाने की बात कर रहे थे, इसके बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
सूत्रों के मुताबिक, विवाद की जड़ सीमा विवाद और जंगल की जमीन पर कब्जे को लेकर है। दोनों गांवों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ था, जो रविवार को हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि पुलिस ने हालात काबू में कर लिए हैं। दोनों पक्षों को समझाइश दी जा रही है और मामले में FIR दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि जंगल की अवैध कटाई पर रोक और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।