ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

प्रदेश के एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल में अव्यवस्था, हाईकोर्ट सख्त

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सेंदरी स्थित प्रदेश के एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर राहुल ऋषि और हिमांशु पांडेय की जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों के देर से आने और समय से पहले जाने की शिकायत दर्ज की गई।

रिपोर्ट में स्टाफ की कमी, खराब हाइजीन और अपर्याप्त सुविधाओं का भी जिक्र है। हाईकोर्ट ने कहा कि निगरानी के बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होना चिंताजनक है। अब कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को अगली सुनवाई तक निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

निरीक्षण में सामने आया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी जांच सुविधाओं का अभाव है, जिससे मरीजों के इलाज पर असर पड़ रहा है। इससे मरीजों के परिजनों और स्टाफ को भी कठिनाई हो रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि डॉक्टर और स्टाफ रोजाना केवल 1 से डेढ़ घंटे ही ड्यूटी पर रहते हैं, जबकि तय समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सुधार के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button