दिवाली उत्सव के दौरान जामिया यूनिवर्सिटी में हंगामा, लगे अल्लाह हू अकबर और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे

नई दिल्लीः राजधानी के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली उत्सव के दौरान हंगामे का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर रात की है। इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक आ गई। आरोप है कि एक समुदाय के छात्र दिवाली उत्सव का विरोध करने लगे। भारी संख्या में पहुंचे खास समुदाय के छात्रों ने दीए जलाने और रंगोली का विरोध किया। इस दौरान मारपीट भी हुई।

इस दौरान विशेष समुदाय के छात्रों ने धार्मिक नारे लगाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 100 से ज्यादा लोग हंगामा कर रहा हैं। लोग अल्लाह हू अकबर और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Exit mobile version