देश - विदेशChhattisgarh

तरपोंगी टोल प्लाजा पर फिर बवाल, ग्रामीणों और टोल कर्मियों में मारपीट

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे की सांकरा-सिमगा सिक्स लेन पर स्थित तरपोंगी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक बार फिर स्थानीय ग्रामीणों और टोल कर्मियों के बीच मारपीट हो गई। टोल टैक्स को लेकर यहां पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। कुछ दिन पहले सिमगा के भाजपा नेताओं के साथ टकराव हुआ था, जबकि इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी झड़प हुई थी, जिसमें कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया था।

ताजा घटना में स्थानीय होटल संचालक के परिचित की टोल कर्मियों से बहस हो गई। जानकारी के अनुसार, परिचित अपने वाहन से गुजर रहे थे, तभी टोल कर्मी ने उनकी कार पर हाथ मारा और विवाद शुरू हो गया, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया। घटना की जानकारी मिलने पर वाहन मालिक के समर्थन में ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ते देख टोल कर्मी टोल छोड़कर भाग गए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

टीआई राजेंद्र दीवान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट कार मालिक ने दर्ज कराई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराने में जुटी। वहीं, सरपंच प्रतिनिधि विकास वर्मा ने आरोप लगाया कि स्थानीय ग्रामीणों से हमेशा टैक्स वसूला जाता है या फिर हर महीने 350 रुपये का पास बनवाना पड़ता है। उनका कहना है कि गांव के बीच टोल लगाकर ग्रामीणों से अनावश्यक पैसा वसूला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button