
अंकित सोनी@सूरजपुर। मौसम के करवट बदलने के साथ ही मौसमी बीमारियों ने लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। जिससे अस्पतालों में सर्दी खाँसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। जिला चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह ने बताया की मौसम के बदलने के साथ सर्दी खांसी बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी जरूर हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने फ्लू लाइक सिंड्रोम एवं बच्चों के स्वास्थ्य में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें प्रर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ लैब की व्यवस्था करने जैसे निर्देश जारी किए गए है, ताकि अगर भविष्य में आईएलआई के केसों में बढ़ोतरी हो तो स्थानीय स्तर पर ही PSC और CHC सेंटरों में लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सकें। स्वास्थ्य अमला इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है ।