फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सत्ता विपक्ष की बीच बहस, विपक्ष ने पूछा -आखिरकार सरकार का गुप्तचर विभाग क्या कर रहा था…? , तो गृहमंत्री ने दिया जवाब

रायपुर। फर्ज़ी जाति प्रमाण पत्र मामले पर लगातार चर्चा हो रही है। इस पर नारायण चंदेल ने कहा कि
कल हुए नग्न प्रदर्शन की चर्चा पूरे देश विदेश में हो रही है। नौजवानों को पहले ही सरकार ने अल्टीमेटम दिया था बावजूद उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा.आखिरकार सरकार का गुप्तचर विभाग क्या कर रहा था। हम इस पूरी घटना पर जाँच की मांग करते है…. हमने इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव दिया है कृपया इस पर चर्चा कराए। प्रदर्शन के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच बहस जारी रही।
गृहमंत्री ने कहा कि सड़क पर 25 से 23 लोग अचानक नग्न प्रदर्शन करने लगे पुलिस द्वारा संयम पूर्वक प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। कुल 29 लोगों को इस पूरे मामले पर गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही की जाएगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे पर आपत्ति जताई है। विपक्ष के सभी विधायक गर्भ गृह में जाकर नारेबाजी कर रहे है। विपक्ष लगतर्ब दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहा हैं।Nआसंदी ने विपक्ष द्वार दिए गए स्थगन प्रस्ताव को अग्राह करते हुए गर्भगृह में नारेबाजी करने के लिए विपक्ष के सभी विधायाको को निलंबित किया।