चंदन गुप्ता हत्याकांड में सजा का ऐलान, NIA कोर्ट ने 28 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
कासगंज

यूपी के कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. 6 साल 11 महीने 7 दिन के लंबे इंतजार आज सजा का ऐलान हुआ है. 26 जनवरी 2018 को यूपी के कासगंज जिले में चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या हुई थी. तब से लेकर आज तक चंदन के परिजनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और आज सजा का ऐलान हुआ है.
कैसे हुई थी चंदन गुप्ता की हत्या
मालूम हो कि कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के बाद जबरदस्त तनाव फैल गया था. तोड़फोड़-आगजनी और पथराव हुआ था. इस कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. आज इस कांड केस के दोषियों को सजा मिलेगी. ऐसे में कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कासगंज में भी पुलिस चौकन्नी है.
आपको बता दें कि NIA स्पेशल कोर्ट के जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने गुरुवार को चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था. वहीं, दो आरोपी नसीरुद्दीन और असीम कुरैशी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया. चंदन के पिता सुशील गुप्ता की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में 20 लोगों को नामजद किया गया था.