चक्का जाम करना 6 लोगों को पड़ा महंगा, अपराध दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के बाद हुआ था प्रदर्शन

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले की बलौदा पुलिस ने उन 6 लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने सड़क हादसे के दौरान मारे गए व्यक्ति के बाद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। आक्रोशित परिजनों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों के द्वारा राहगीरों के साथ अभद्रता कर रहे थे और समझाईश देने के बाद भी पुलिस की बात नहीं मान रहे थे।
सड़क हादसे के दौरान जान गंवाने वाले व्यक्ति के मामले में चक्काजाम करना 6 लोगों को काफी महंगा पड़ गया है। अपराध कायम कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 26 दिसंबर को जांजगीर के बलौदा थाना क्षेत्र में घटना हुआ था जहां पनोरापारा बुड़गहन मार्ग पर लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने मार्ग को जाम कर लोगों से अभद्रता की जा रही थी। पुलिस के समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे यही वजह है,कि पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इस मामले में पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें से कुछ लोग कोरबा के हरदीबाजार और दीपका क्षेत्र के भी निवासी है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।